Bhajan Name- Bol Raha Hai Tan Man Sara Radhe Radhe Bhajan ( बोल रहा है तन मन सारा राधे राधे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Chander Shekhar (Lahari)
Bhajan Singer -Uma Lahri
Music Lable- Uma Lahri
बोल रहा है तन मन सारा राधे राधे,
गूंजे धरती अम्बर सारा राधे राधे,
बोलो राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
बोलो राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
बोले धरती अम्बर सारा राधे राधे।।
मेरी भक्ति मेरा अन धन,
प्यारो लगे प्यारो वृन्दावन,
राधे राधे जपन करूँ मैं,
विपदा बाधा खतम करूँ मैं,
जीवन नैया निर्भय चलती राधे राधे,
गूंजे धरती अम्बर सारा राधे राधे,
बोलो राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
बोलो राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
बोले धरती अम्बर सारा राधे राधे।।
जगत मोहिनी कृष्ण कन्हैया,
कृष्ण मोहिनी राधे मैया,
मधुर मधुर बाजे पैजनिया,
यमुना तीर कदम्ब की छइयां,
रास बिहारी पीछे आगे राधे राधे,
गूंजे धरती अम्बर सारा राधे राधे,
बोलो राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
बोलो राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
बोले धरती अम्बर सारा राधे राधे।।
युगल छवि के दर्शन पाऊं,
लहरी मैं बलिहारी जाऊं,
चरणों की रज शीश लगाऊं,
शाम सवेरे महिमा गाऊं,
टेर सुनो भव पीर हरो श्री राधे राधे,
गूंजे धरती अम्बर सारा राधे राधे,
बोलो राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
बोलो राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
बोले धरती अम्बर सारा राधे राधे।।
बोल रहा है तन मन सारा राधे राधे,
गूंजे धरती अम्बर सारा राधे राधे,
बोलो राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
बोलो राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
बोले धरती अम्बर सारा राधे राधे।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स