Bhajan Name- Sanwariya Ke Thath Nirale Bhajan ( सांवरिया के ठाठ निराले ऊँचे ऊँचे खटके भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Chander Shekhar (Lahari)
Bhajan Singer -Uma Lahri
Music Lable- Uma Lahri
सांवरिया के ठाठ निराले,
ऊँचे ऊँचे खटके,
कही पे गीता ज्ञान बांटता,
कही फोड़ता मटकी,
तो पे वारी वारी जाऊं,
बलिहारी जाऊं कृष्णा,
वारी वारी जाऊं,
बलिहारी जाऊं कृष्णा।।
कही पे चिर बढ़ाए तू,
कही पे चिर चुराए तू,
कही दधि चोरी,
कही भात है भराए तू,
खीचड़ खाया कर्मा का,
धोया चरण सुदामा का,
गोपियों के पीछे भागा,
ले के पिचकारी तू,
रानी रुक्मणि को,
हर लाया वर लाया,
ले आया कृष्णा,
चोरी से भगा के तू,
देखा देखा रास भी देखा,
निचे वंशी वट के,
छोड़ के उनको मथुरा भागा,
देखा नहीं पलट के,
तो पे वारी वारी जाऊं,
बलिहारी जाऊं कृष्णा,
वारी वारी जाऊं,
बलिहारी जाऊं कृष्णा।।
लीला तेरी तू जाने,
वेद ग्रन्थ ना पहचाने,
मीरा के बने ठाकुर जी,
राधा के दीवाने हो,
गज के प्राण बचाते हो,
भक्तवत्सल कहलाते हो,
कई रण जीते,
रणछोड़ भी कहाते हो,
लहरी ना जाने,
क्या बखाने यही माने,
बड़ा ही चितचोर है कन्हैया तू,
तेरे द्वारे नाच रहे,
सब भक्त खड़े है डट के,
आजा फिर वो तान सुना दे,
दर्शन हो बेखटके,
तो पे वारी वारी जाऊं,
बलिहारी जाऊं कृष्णा,
वारी वारी जाऊं,
बलिहारी जाऊं कृष्णा।।
सांवरिया के ठाठ निराले,
ऊँचे ऊँचे खटके,
कही पे गीता ज्ञान बांटता,
कही फोड़ता मटकी,
तो पे वारी वारी जाऊं,
बलिहारी जाऊं कृष्णा,
वारी वारी जाऊं,
बलिहारी जाऊं कृष्णा।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स