Bhajan Name- Mahadev Bhandar Bharenge bhajan Lyrics ( महादेव भंडार भरेंगे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Shekhar Jaiswal
Bhajan Singer – Shekhar Jaiswal
Music Label- Shekhar Jaiswal
तू शिव का नाम जपे जा.. शंभू
फल छोड़ तू कर्म किए जा,
तू अपना कर्म किए जा,
शिव अपना काम करेंगे,
महादेव भंडार भरेंगे, महादेव भंडार भरेंगे
महादेव भंडार भरेंगे,महादेव भंडार भरेंगे II
त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् I
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् II
कोई ना रोको कोई ना टोको,
हम तो बस मन मौजी है,
डम डम डम डमरू बाज रहा,
हम तो भोले के फौजी हैं,
वो काल हरे वो कष्ट हरे,
वो दुख हरे दरिद्र हरे,
हर ले शंभू…
तू शिव का भजन किए जा,
वो तुझको मगन करेंगे,
महादेव भंडार भरेंगे महादेव भंडार भरेंगे,
महादेव भंडार भरेंगे शंभू II
शिव शिव के नाम की चाबी बंद,
किस्मत के ताले खोले,
काम बनेंगे उसके हर,
हर महादेव जो बोले,
अमृत जो पिए देव कहे,
जो विष को पिए महादेव कहे,
मेरे शंभू…
तू शिव का नाम लिए जा ,
वो तेरा नाम करेंगे,
महादेव भंडार भरेंगे महादेव भंडार भरेंगे,
महादेव भंडार भरेंगे शंभू II