Bhajan Name- Chalo Ek Baar Mandir Mein Jahan Mahadev Rahte Hai bhajan Lyrics ( चलो इक बार मंदिर में जहाँ महादेव रहते हैं भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sanyog Srivastava
Bhajan Singer – Aavya Dubey
Music Label- Supernal Records India
चलो इक बार मंदिर में
जहाँ महादेव रहते हैं,
वही तो जग रचइता है,
ये सारे देव कहते हैं ।।
ना सोचों गम को अपने,
चलो तुम ध्यानी के दर,
चढा कर भांग धतूरा,
ले लो अपने इच्छित वर,
शक्तिपति किस्मत के,
दाता मन में रहते हैं,
वही तो जग रचइता है,
ये सारे देव कहते हैं ।।
लगाके भस्म भभूति वो,
हरदम ध्यान करते,
उन्हें आवाज लगावों,
वो तेरा मान करते है,
मुर्गन गणपति भी शिव जी का,
सम्मान करते हैं,.
वही तो जग रचइता है,
ये सारे देव कहते हैं ।।
हमारी जीवन नैया,
सदा उनके ही भरोसे,
जो जपते मन से शिव शिव,
काल भी उन्हें न रोके,
संयोग कहें शिव सर्वेश्वर,
कल्यान करते हैं,
वही तो जग रचइता है,
ये सारे देव कहते हैं ।।