Bhajan Name- Kailash Wale Mere Mahadev bhajan Lyrics ( कैलाश वाले मेरे महादेव भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Shubham Agarwal
Bhajan Singer – Mohit Lalwani
Music Label- Times Music Spiritual
क्या है मेरा क्या है यहां,
शिव का ही तो सब है यहां,
किस बात की चिंता करूं,
किस बात से अब मैं डरूं,
मेरे साथ है जो हर समय वो,
मेरे रखवाली,
कैलाश वाले मेरे महादेव,
कैलाश वाले मेरे महादेव,
सेवा में जिनकी हूं मैं सदेव,
कैलाश वाले मेरे महादेव II
भोले भोले मेरी सांसे बोले ,
बोले बोले शिव से ये बोले,
तुमसे बढ़के कुछ नहीं,
तुम मेरा संसार हो,
मैं अगर मजधार में,
तो तुम ही करते पार हो,
मैं बस तुम्हें पूजा करूं,
और कामना दूजा करूं,
मेरी सारी मुश्किलों को,
तुम ही हो टाले,|
Bhajanlyric.com
कैलाश वाले मेरे महादेव,
कैलाश वाले मेरे महादेव,
सेवा में जिनकी हूं मैं सदेव,
कैलाश वाले मेरे महादेव II