Bhajan Name- Main To Bus Aap Hee Mein Jeeta Hu Bhajan Lyrics ( मैं तो बस आप ही में जीता हूं भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Pushpendra Chauhan
Bhajan Singer – Pushpendra Chauhan
Music Label- Pushpendra Chauhan
आपकी बंदगी कुबूल मुझे,
मैं तो बस आप ही में जीता हूं,
आपकी सादगी का आशिक हूं,
आपको देख कर मैं जीता हूं,
आपकी बंदगी कुबूल मुझे,
मैं तो बस आप ही में जीता हूं II
मैंने जब जब तुम्हें पुकारा है,
तुमने आकर मुझे सवारा है,
कैसे भूलूंगा वो तेरी बातें,
कैसे भूलूंगा वो तेरी बातें ,
खत्म हर बात तुम पे करता हूं,
आपकी सादगी का आशिक हूं,
आपको देखकर मैं जीता हूं II
दिल की हर बात को समझते हो,
मेरी हर जिद को पूरा करते हो,
यूं ही रहना बस मेरे बनकर,
यूं ही रहना बस मेरे बनकर,
मैं तो दिन रात यही कहता हूं,
आपकी सादगी का आशिक हूं,
मैं तो बस आप ही पे मरता हूं II
तेरी चौखट जो मुझको मिल जाए,
मेरे दिल को सुकून आ जाए,
सामने तुम हो और बस मैं हूं,
सामने तुम हो और बस मैं हूं,
बस यही सोचकर मैं जीता हूं,
आपकी सादगी का आशिक हूं,
मैं तो बस आप ही पे मरता हूं II