Bhajan Name- Mat Ho Udas Sanwara Tere Kareeb Hai Bhajan Lyrics ( मत हो उदास सांवरा तेरे करीब है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric- Neha Agrawal
Bhajan Singer- Prateek Mishra
Music Label- Prateek Mishra
मत हो उदास सांवरा,
तेरे करीब है,
उस खाटू वाले श्याम को,
उस खाटू वाले श्याम को,
तू तो अजीज है,
मत हो उदास सांवरा,
तेरे करीब है II
जीवन की मुश्किलों से तू,
हिम्मत मत ना हारना,
आएगा तेरा सांवरा,
हक से पुकारना,
फिर खुद ही बोलोगे मेरा,
फिर खुद ही बोलोगे मेरा,
ऊंचा नसीब है,
मत हो उदास सांवरा,
तेरे करीब है II
बह जाएंगे ये रेत से,
दुख जो भी आज है,
कर्मों के खेल है सभी,
कर्मों की बात है,
तेरे आने वाले मौज का,
तेरे आने वाले मौज का,
ये तो अतीत है,
मत हो उदास सांवरा,
तेरे करीब है II
नेहा कहे कि मिन्नते,
तुम करना श्याम से,
प्रीतो कहे कि मिन्नते,
तुम करना श्याम से,
दुख से उबार के तुम्हें,
रख लेगा प्यार से,
मिट्टी को सोना जो करे,
मिट्टी को सोना जो करे,
ऐसा ये बीज है,
मत हो उदास सांवरा,
तेरे करीब है II
मत हो उदास सांवरा,
तेरे करीब है,
उस खाटू वाले श्याम को,
उस खाटू वाले श्याम को,
तू तो अजीज है,
मत हो उदास सांवरा,
तेरे करीब है II