Bhajan Name- Karta Rahu Gungaan Sanware Lyrics ( करता रहूं गुणगान सांवरे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sanjeev Sharma(Abhi)
Bhajan Singer – Sanjeev Sharma
Music Lable-
करता रहूं गुणगान सांवरे,
तू देना मुझे ये वरदान सांवरे,
करता रहूं गुणगान साँवरे ।।
तर्ज – तेरा किसने किया श्रृंगार।
ना सुर ना आवाज है बाबा,
केवल भाव है मेरे,
श्रद्धा सुमन किए हैं अर्पण,
तुम आधार हो मेरे,
कृपा तेरी मैं चाहूं दिन रात सांवरे,
करता रहूं गुणगान साँवरे ।।
लिखता रहूं भजन मैं तेरे,
इतना ज्ञान दो मुझको,
समझो हो सब मन की बाता,
क्या बतलाना तुमको,
दिल में रहना हमारे दिलदार सांवरे,
करता रहूं गुणगान साँवरे ।।
अरमां अभी लिए है दिल में,
देख लो मेरे बाबा,
तेरे नाम से जुड़ जाए,
एक मेरा नाम भी बाबा,
तेरे नाम से जाने ये जहान सांवरे,
करता रहूं गुणगान साँवरे ।।
श्याम अर्चना संजू तेरा,
निशदिन ध्यान लगावे,
जन्मों जन्म रहे ये रिश्ता,
चरणन अरज लगावे,
मेरे सपने करोगे साकार सांवरे,
करता रहूं गुणगान साँवरे ।।
करता रहूं गुणगान सांवरे,
तू देना मुझे ये वरदान सांवरे,
करता रहूं गुणगान साँवरे ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स