Bhajan Name- Ye Pudiya Shyam Naam ki Lyrics ( ये पुड़िया श्याम नाम की भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sardar Romi Ji
Bhajan Singer – Sardar Romi Ji
Music Lable- Sardar Romi Ji
तेरे सारे दुखो की दवाई,
ये पुड़िया श्याम नाम की,
तेरे रोगो की करेगी सफाई,
ये पुडिया श्याम नाम की,
तेरे सारे दुखो की दवाई,
ये पुडिया श्याम नाम की ।।
श्याम प्रभु को वेद बना ले,
अपना सारा दुखड़ा सुना दे,
तेरी सदा ही करेगी भलाई,
ये पुडिया श्याम नाम की,
तेरे सारे दुखो की दवाई,
ये पुडिया श्याम नाम की ।।
इस पुड़िया का मोल ना लागे,
खाते ही सारे दुखड़े भागे,
ऐसी युक्ति बड़ो ने बताई,
ये पुडिया श्याम नाम की,
तेरे सारे दुखो की दवाई,
ये पुडिया श्याम नाम की ।।
ये पुड़िया सत्संग में मिलती,
खाटू में भी खूब है बंटती,
जिसने जिनसे भरोसे से खाई,
ये पुडिया श्याम नाम की,
तेरे सारे दुखो की दवाई,
ये पुडिया श्याम नाम की ।।
इसको ‘रोमी’ जब जब चखना,
कुछ नियम परहेज भी रखना,
गुरु आलूसिंह जी ने खिलाई,
Bhajan Diary Lyrics,
ये पुडिया श्याम नाम की,
तेरे सारे दुखो की दवाई,
ये पुडिया श्याम नाम की ।।
तेरे सारे दुखो की दवाई,
ये पुड़िया श्याम नाम की,
तेरे रोगो की करेगी सफाई,
ये पुडिया श्याम नाम की,
तेरे सारे दुखो की दवाई,
ये पुडिया श्याम नाम की ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स