Bhajan Name-Melo Aayo Re Mere Sawariya Sarkar Ko Bhajan ( मेलो आयो रे मेरे सांवरिया सरकार को भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Uma Lahri
Bhajan Singer -Uma Lahri
Music Lable- Yuki Music
मेलो आयो रे,
मेरे सांवरिया सरकार को।।
तर्ज: झुमका गिरा रे।
दूर दूर से सेठ सांवरा,
आया मोटा मोटा,
कुटुंब कबीला सागे ल्याया,
ल्याया टाबर छोटा,
कोई पेट पलनिया आयो,
कोई पैदल आयो,
कोई आयो बाइसिकल पर,
कोई मोटर ल्यायो,
बाबा कोई मोटर ल्यायो,
मेलो आयों रे,
मेरे सांवरिया सरकार को।।
मस्ती में सब नाच रह्या है,
बजा बजा के ताली,
रंग चढ़्यो है सांवरिया को,
आप करे रखवाली,
गूंजे जय जयकार खाटू में,
भक्त सभी मिल बोले,
बांसुरिया की तान पे बाबा,
कितना को मन डोले,
बाबा कितना को मन डोले,
मेलो आयों रे,
मेरे सांवरिया सरकार को।।
लाख करोड़ ना चाहूँ बाबा,
घर में ना हो टोटा,
रखवालो तू बणजा बाबा,
नैया खावे झोटा,
सबकी पार लगावे बाबा,
मेरी पार लगा दे,
उमा थारी करे चाकरी,
अपने साथ लगा ले,
बाबा अपने साथ लगा ले,
मेलो आयों रे,
मेरे सांवरिया सरकार को।।
मेलो आयो रे,
मेरे सांवरिया सरकार को।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स