Bhajan Name-Tumhare He Sahare Hai Bhajan ( तुम्हारे ही सहारे है सहारे मेरी नैया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Vinod Agarwal (Harsh)
Bhajan Singer -Mukesh Bagda
Music Lable- Yuki Music
तुम्हारे ही सहारे है सहारे मेरी नैया,
मेरे माझी खाटूवाले ………
ग़म के थपेड़े खाते खाते हार गया मैं मनमोहन,
डूब ना जाऊं होते तेरे व्याकुल है ये मेरा मन,
नैया है टूटी किस्मत है रूठी मत रूठो तुम कन्हैया,
मेरे माझी खाटूवाले ………
बनकर माझी ना जाने कब तुम आओगे पास मेरे,
देख ज़माना हंसी करेगा हारे गर जो दास तेरे,
हाथ बढ़ा के हाथ पकड़ ले तू मेरा कन्हैया,
मेरे माझी खाटूवाले ………
दुखियों के दुःख तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा बतलाओ,
देख दशा अपने बच्चों की थोड़ी करुणा बरसाओ,
स्नेह ने जीवन तुमको ये अर्पण किया है ओ कन्हैया,
मेरे माझी खाटूवाले ………
तुम्हारे ही सहारे है सहारे मेरी नैया,
मेरे माझी खाटूवाले ………
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स