Bhajan Name- Om Jai shree shyam Hare ( ओम जय श्री श्याम हरे )
Bhajan Lyric -Paramparik
Bhajan Singer -Aunp Jalota Ji
Music Lable- Music Bank Bhajan
ॐ जय श्री श्याम हरे ,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।
खाटू धाम विराजत,
अनुपम रुप धरे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे…
रत्न जड़ित सिंहासन,
सिर पर चंवर ढुले ।
तन केशरिया बागों,
कुण्डल श्रवण पडे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे…
गल पुष्पों की माला,
सिर पर मुकुट धरे ।
खेवत धूप अग्नि पर,
दिपक ज्योती जले॥
ॐ जय श्री श्याम हरे…
मोदक खीर चुरमा,
सुवरण थाल भरें ।
सेवक भोग लगावत,
सेवा नित्य करें ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे….
झांझ कटोरा और घसियावल,
शंख मृंदग धरे ।
भक्त आरती गावे,
जय जयकार करें ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे….
जो ध्यावे फल पावे,
सब दुःख से उबरे ।
सेवक जन निज मुख से,
श्री श्याम श्याम उचरें ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे….
श्रीश्याम बिहारीजी की आरती,
जो कोई नर गावे ।
कहत मनोहर स्वामी,
मनवांछित फल पावें ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे….
ॐ जय श्री श्याम हरे ,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।
निज भक्तों के तुम ने,
पूर्ण काज करें ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे….
ॐ जय श्री श्याम हरे ,
बाबा जय श्री श्याम हरे।
खाटू धाम विराजत ,
अनुपम रुप धरे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे…
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स