Bhajan Name- Jara Pyar Se Dekh Lo Tum Mujhe Fir Chain Mil jaye bhajan Lyrics ( जरा प्यार से देख लो तुम मुझे फिर चैन मिल जाए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Devi Sangeeta Kishori
Music Label-
जरा प्यार से देख लो तुम,
दोहा – मनमोहन नैना आपके,
नौका के आधार,
जो जन इनमे बस गए,
सो जन है गए पार।
जरा प्यार से देख लो तुम,
मुझे फिर चैन मिल जाए,
बिहारी चैन मिल जाए।।
तेरे नैन कटीले कजरारे,
तेरी बांकी अदा पे मन भटके,
ये भटकन ज़रा अटका दो,
मुझे फिर चैन मिल जाए,
बिहारी चैन मिल जाए।।
मैंने सुना तुम रूप के रसीले,
ब्रज के हो तुम छैल छबीले,
ये रस ज़रा बरसा दो,
मुझे फिर चैन मिल जाए,
बिहारी चैन मिल जाए।।
मैं बरसो से तड़प रही हूँ,
तेरे दीदार को मचल रही हूँ,
एक बार मुझे अपना लो,
मुझे फिर चैन मिल जाए,
बिहारी चैन मिल जाए।।
ज़रा प्यार से देखलो तुम,
मुझे फिर चैन मिल जाए,
बिहारी चैन मिल जाए।।