Bhajan Name- Baba Dukhiya Khade Jo Tere Daur Hai bhajan Lyrics ( बाबा दुखिया खड़े जो तेरे द्वार है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Deepak Ram
Music Label-
कर दे सभी पे उपकार,
बाबा दुखिया खड़े जो तेरे द्वार है,
कर दें सभी पे उपकार।।
तर्ज – तुझको पुकारे मेरा प्यार।
बिन तेरी मर्जी,
एक भी पत्ता गिरे ना कभी डार से,
अपने भगत की,
बिगड़ी बनाके पल में जीवन संवारते,
कर दे करम तू इस बार,
कर दे करम तू इस बार,
बाबा दुखिया खड़े जो तेरे द्वार है,
कर दें सभी पे उपकार।।
जितना चरम सुख,
बरसे यहाँ पे वो ना और कहीं ना पाऊं,
शीश के दानी,
ओ वरदानी तुझपे बलिहारी जाऊं,
जीने का तू ही है आधार,
जीने का तू ही है आधार,
बाबा दुखिया खड़े जो तेरे द्वार है,
कर दें सभी पे उपकार।।
कर दे सभी पे उपकार,
बाबा दुखिया खड़े जो तेरे द्वार है,
कर दें सभी पे उपकार।।