Bhajan Name- Rahta Hai Dil Me Mere Aur Charno Me Mai Raheta Hu bhajan Lyrics ( रहता है दिल में मेरे और चरणों में मैं रहता हूँ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Salamat Khatu
Music Label-
रहता है दिल में मेरे,
और चरणों में मैं रहता हूँ,
वो मुरली वाला है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ,
वो मुरली वाला है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ।।
तर्ज – जीता था जिसके लिए।
दिल एक मंदिर,
समझता है कान्हा,
चरणों से बढ़कर,
ना कोई ठिकाना,
कहता वो सब कुछ मुझे,
और मैं भी इसे कहता हूँ,
वो मुरली वाला है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ,
वो मुरली वाला है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ।।
ये दिल से बाहर,
निकलता नहीं है
मिलने का मौका भी,
मिलता नहीं है,
इसकी ख़ुशी के लिए,
ये ग़म भी मैं सहता हूँ,
वो मुरली वाला है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ,
वो मुरली वाला है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ।।
ना कोई रिश्ता,
ना कोई नाता,
‘बनवारी’ किस्सा,
समझ में ना आता,
लगता है सब कुछ मेरा,
और मैं भी तो कुछ लगता हूँ,
वो मुरली वाला है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ,
वो मुरली वाला है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ।।
रहता है दिल में मेरे,
और चरणों में मैं रहता हूँ,
वो मुरली वाला है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ,
वो मुरली वाला है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ।।