Bhajan Name- Hai Ab To Yahi Intizar Saware bhajan Lyrics ( है अब तो यही इंतज़ार सांवरे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Tinka Soni
Bhajan Singer -Tinka Soni
Music Label-
है अब तो यही इंतज़ार सांवरे,
जल्दी खुले दरबार सांवरे,
तेरा जल्दी खुले दरबार साँवरे।।
तर्ज – चलता रहूँ तेरी ओर सांवरे।
हाथ जोड़ कर करूँ प्रार्थना,
अब तो सांझ सवेरे,
जल्दी से जल्दी हो जाए,
अब तो दर्शन तेरे,
ह्रदय की मेरे ये पुकार सांवरे,
ह्रदय की मेरे ये पुकार सांवरे,
जल्दी खुले दरबार साँवरे,
तेरा जल्दी खुले दरबार साँवरे।।
अपने मन की सारी बातें,
बाबा तुम्हे बताऊँ,
के बीती कैसे बीती,
थाने इक इक बात बताऊँ,
दिल व्याकुल बड़ा बेक़रार सांवरे,
दिल व्याकुल बड़ा बेक़रार सांवरे,
जल्दी खुले दरबार साँवरे,
तेरा जल्दी खुले दरबार साँवरे।।
सबके मन की हो सुनते प्रभु,
मेरी भी सुन लीजे,
दर्शन करने की है ख्वाइश,
पूरी से कर दीजे,
बिनती ‘टींके’ की करो स्वीकार सांवरे,
हाँ ये अर्ज़ी करो स्वीकार सांवरे,
जल्दी खुले दरबार साँवरे,
तेरा जल्दी खुले दरबार साँवरे।।
है अब तो यही इंतज़ार सांवरे,
जल्दी खुले दरबार सांवरे,
तेरा जल्दी खुले दरबार साँवरे।।