Bhajan Name- Arpan Kiya Hai Shyam ko Jo Bhi bhajan Lyrics ( अर्पण किया है श्याम को जो भी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Shweta Agarwal
Music Lable-
अर्पण किया है
श्याम को जो भी
तुझको वापस बाँट दिया,
तेरे हर एक दीप के बदले,
तेरा संकट काट दिया।।
तर्ज – क्या मिलिए ऐसे लोगो।
जितने दीप जलाए तूने,
उतना ही दुःख दूर किया,
रौशन करके जीवन तेरा,
तुझको ही मशहूर किया,
छतरी बनकर सांवरिया ने,
तुफानो को छांट दिया,
तेरे हर एक दीप के बदले,
तेरा संकट काट दिया।।
जितने पुष्प चढ़ाए तूने,
तुझको उतना महकाया,
झोली में हर खुशियाँ देकर,
घर को तेरे चहकाया,
सेठों का है सेठ सांवरा,
तुझको हर एक ठाट दिया,
तेरे हर एक दीप के बदले,
तेरा संकट काट दिया।।
जब जब भोग लगाकर तू,
प्रसाद के इसको पाया है,
रोग दोष से मुक्त हुआ है,
सुन्दर तेरी काया है,
जब जब बांह बढ़ाई ‘राघव’,
इसने अपना हाथ दिया,
तेरे हर एक दीप के बदले,
तेरा संकट काट दिया।।
अर्पण किया है,
श्याम को जो भी,
तुझको वापस बाँट दिया,
तेरे हर एक दीप के बदले,
तेरा संकट काट दिया।।