Bhajan Name- Duniya Mei Aaye Ho to Shyam Japlo Bhajan Lyrics ( दुनिया में आये हो तो श्याम जपलो भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Ginny Kaur
Bhajan Singer – Ginny Kaur
Music Lable- Yuki
दुनिया में आये हो तो श्याम जपलो,
दुनिया में आये हो तो नाम जपलो,
थोड़ा सा सुबह थोड़ा शाम जपलो ।।
तर्ज – दुनिया में आए हो तो।
बाबा के हाथों में भक्तों की डोरी है,
दुनिया दीवानी इनके नाम की होरी है,
माथे पे मुकुट जो छप्पन करोड़ी है,
बालाजी संग में है सुन्दर ये जोड़ी है,
मन में हज़ारों उमंग भर लो,
मन में हज़ारों उमंग भर लो,
थोड़ा सा सुबह थोड़ा शाम जपलो ।।
हमने तो बस अपना नियम बनाना है,
जान से प्यारे हैं इनको रिझाना है,
दर पे जाके सौदा पक्का कराना है,
‘गिन्नी’ भी कहती है खाटूजी जाना है,
श्याम प्रेमियों को संग कर लो,
श्याम प्रेमियों को संग कर लो,
थोड़ा सा सुबह थोड़ा शाम जपलो ।।
दुनिया में आये हो तो श्याम जपलो,
दुनिया में आये हो तो नाम जपलो,
थोड़ा सा सुबह थोड़ा शाम जपलो ।।