Bhajan Name- Fagan Ka Mahina Chalo Baba Ke Daur bhajan Lyrics ( फागण का महीना चलो बाबा के द्वार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Nidhi Mantri
Music Lable-
फागण का महीना
चलो बाबा के द्वार,
जो जाएगा हो जाएगा,
उसका बेडा पार।।
तर्ज – सावन का महीना।
एक निशान मेरे,
श्याम का उठा लो,
सारे रास्ते में,
श्याम गुण गा लो,
इसके बदले तेरा,
बाबा भर देंगे भंडार,
जो जाएगा हो जाएगा,
उसका बेडा पार।।
श्याम रसीला,
श्याम रंगीला,
खाटू में बैठा,
सजके सजीला,
एक बार जाकर देखो,
जरा मेले की बहार,
जो जाएगा हो जाएगा,
उसका बेडा पार।।
बारह महीनो खाटू,
जाओ ना जाओ,
पर फागुण का,
नियम बनाओ,
‘श्याम’ कहे पाएगा,
पुरे साल इनका प्यार,
जो जाएगा हो जाएगा,
उसका बेडा पार।।
फागण का महीना,
चलो बाबा के द्वार,
जो जाएगा हो जाएगा,
उसका बेडा पार।।
इसे भी पढे और सुने-