Bhajan Name- Hai Tere He bharose Meri Jindagani Lyrics ( है तेरे ही भरोसे मेरी जिंदगानी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – GOPAL JI SHARMA
Bhajan Singer – DINESH TAKRANI
Music Lable- SCI
है तेरे ही भरोसे,
मेरी जिंदगानी,
तू दे रहा है,
मुझे दाना पानी,
हैं तेरे ही भरोसे ।।
तर्ज – गरीबों की सुनो।
कौन जानता था मुझे बाबा,
तेरी भक्ति से पहले,
दुनिया जानने लगी है बाबा,
अब नाम से तेरे,
तेरे ही नाम से अब,
मेरा गुजारा,
वरना कौन था इस,
जग में हमारा,
सबने ठुकराया,
शरण तेरी आया,
जो कुछ चाहा बाबा,
तुमसे है पाया,
जो कुछ चाहा बाबा,
तुमसे है पाया,
शरण में ले लो,
अब शीश के दानी,
हैं तेरे ही भरोसे,
मेरी जिंदगानी,
तू दे रहा है,
मुझे दाना पानी,
हैं तेरे ही भरोसे ।।
सारे जग से सुनके आया,
तू हारे का सहारा है,
तेरे रहते जग में कैसे,
गोपाल बेसहारा है,
दिनेश तेरे,
चरणों का चाकर,
तुझको रिझाए,
नाच के गाकर,
अर्जी मेरी इतनी बाबा,
भजन सुनाऊँ,
रोज मैं आकर,
भजन सुनाऊँ,
रोज मैं आकर,
बचा के रखना हरदम बाबा,
लज्जा हमारी,
हैं तेरे ही भरोसे,
मेरी जिंदगानी,
तू दे रहा है,
मुझे दाना पानी,
हैं तेरे ही भरोसे ।।
है तेरे ही भरोसे,
मेरी जिंदगानी,
तू दे रहा है,
मुझे दाना पानी,
हैं तेरे ही भरोसे ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-