Bhajan Name-Hey Shyam Murli Wale bhajan Lyrics ( हे श्याम मुरली वाले भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Suraj Sharma
Music Lable-
हे श्याम मुरली वाले
मुझको गले लगा ले,
मैं तेरा दास सांवले,
मैं तेरा दास सांवले,
नज़रें जरा मिला ले,
हे श्याम मुरली वालें,
मुझको गले लगा ले।।
तर्ज – चूड़ी मज़ा ना देगी।
नैनो में नूर तेरा,
ये भी कसूर मेरा,
तेरे बिना मुरारी,
चारों तरफ अँधेरा,
रंगी तेरा नज़ारा,
कितने भी जुल्म ढा ले,
हे श्याम मुरली वालें,
मुझको गले लगा ले।।
दातार जग बतावे,
फिर भी तू जी दुखावे,
दर का गुलाम तेरा,
तू नाच क्यों नचावे,
उल्फत की ये पुकार है,
इसको तू ही संभाले,
हे श्याम मुरली वालें,
मुझको गले लगा ले।।
फरियाद सुन हमारी,
लीले की कर सवारी,
नैना लड़ा के तूने,
अब नींद क्यों बिगाड़ी,
‘शिव श्याम बहादुर’ से,
परदा जरा हटा ले,
हे श्याम मुरली वालें,
मुझको गले लगा ले।।
हे श्याम मुरली वाले,
मुझको गले लगा ले,
मैं तेरा दास सांवले,
मैं तेरा दास सांवले,
नज़रें जरा मिला ले,
हे श्याम मुरली वालें,
मुझको गले लगा ले।।
इसे भी पढे और सुने-