Bhajan Name- Hum To jabalpur Wale Hai bhajan Lyrics ( हम तो जबलपुर वाले है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Ankur Sunil
Bhajan Singer -Avinash Jhankar
Music Lable-
हम तो जबलपुर वाले है
माई नर्मदा वाले है।।
मैया नर्बदा में अर्ज़ी लगाई,
भक्तो ने माँ को चुनरिया चढाई,
मेरी नैया भी तेरे हवाले है,
हम तो जबलपुर वाले हैं।।
नाम तुम्हारा ले जग सारा,
जिसको देखो है वो तुम्हारा,
हम दुखियो को तू ही संभाले है,
हम तो जबलपुर वाले हैं।।
गोरीघाट की गलिया सजी है,
माई नर्मदा सबसे भली है,
माई रेवा को चाहने वाले है,
हम तो जबलपुर वाले हैं।।
मन की मुरादे पूरी करदो,
हम भक्तो की झोली भरदो,
हम तेरे ही गुण गाने वाले है,
हम तो जबलपुर वाले हैं।।
अंकुर सुनील की बिगड़ी बनाई,
अविनाश ने महिमा है गायी,
हम भक्तो को तू ही पाले है,
हम तो जबलपुर वाले हैं।।
हम तो जबलपुर वाले है,
माई नर्मदा वाले है।।