Bhajan Name- Jab Bhi Yaad Karu To Aana Daud Ke Bhajan ( जब भी याद करूँ तो आना दौड़ के भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Chander Shekhar (Lahari)
Bhajan Singer -Uma Lahri
Music Lable- Uma Lahri
जब भी याद करूँ तो,
आना दौड़ के,
संकट में ना जाना,
हमको छोड़ के,
ना जाना छोड़ के,
ना जाना छोड़ के,
जब भी याद करूं तो,
आना दौड़ के,
संकट में ना जाना,
हमको छोड़ के।।
तर्ज: लाल लंगोटे वाला मेरा।
संकट मोचन कहलाते हो,
पवन पुत्र बजरंगबली,
काम असंभव कर जाते हो,
तेरी जय जय हो बजरंगबली,
हमसे रखना हरदम,
रिश्ता जोड़ के,
संकट में ना जाना,
हमको छोड़ के,
जब भी याद करूं तो,
आना दौड़ के,
संकट में ना जाना,
हमको छोड़ के।।
राम प्रभु के प्यारे प्यारे,
सिर पर रख दो हाथ हमारे,
जीवन नैया तेरे हवाले,
रोज करे गुणगान तुम्हारे,
लहरी हमसे जाना ना,
मुंह मोड़ के,
संकट में ना जाना,
हमको छोड़ के,
जब भी याद करूं तो,
आना दौड़ के,
संकट में ना जाना,
हमको छोड़ के।।
जब भी याद करूँ तो,
आना दौड़ के,
संकट में ना जाना,
हमको छोड़ के,
ना जाना छोड़ के,
ना जाना छोड़ के,
जब भी याद करूं तो,
आना दौड़ के,
संकट में ना जाना,
हमको छोड़ के।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स