Bhajan Name- Jab Hoti karun Pukar bhajan Lyrics ( जब होती करुण पुकार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Vijay Soni
Music Lable-
जब होती करुण पुकार
सांवरा आता है,
जब पड़ती है दरकार,
सांवरा आता है,
आता है वो आता है,
आता है वो आता है,
जब होती करुंण पुकार,
सांवरा आता है।।
तर्ज – मेरी लगी श्याम संग।
द्रोपदी पे जब विपदा आई,
व्याकुल हो गई अबला नारी,
श्याम बचा लो लाज हमारी,
झटपट आए कृष्ण मुरारी,
और बढ़ गया चिर अपार,
सांवरा आता है,
जब होती करुंण पुकार,
सांवरा आता है,
जब पड़ती है दरकार,
सांवरा आता है।।
नानीबाई ने इसे बुलाया,
सेठ सांवरा बन कर आया,
अरब खरब का भात ये लाया,
नरसी भगत का मान बढ़ाया,
करे भक्तो का बेडा पार,
सांवरा आता है,
जब होती करुंण पुकार,
सांवरा आता है,
जब पड़ती है दरकार,
सांवरा आता है।।
अंगुली पर गोवर्धन धर्ता,
मीरा का विष अमृत करता,
गज की ग्राह से रक्षा करता,
दुखियों के दुःख पल में हर्ता,
ये तो रहता है तैयार,
सांवरा आता है,
जब होती करुंण पुकार,
सांवरा आता है,
जब पड़ती है दरकार,
सांवरा आता है।।
संकट में ये बने सहायक,
इससे बढ़कर कौन है नायक,
‘बिन्नू’ इसका बन जा पायक,
इसकी दया ही है फलदायक,
प्रेमी से करता प्यार,
सांवरा आता है,
जब होती करुंण पुकार,
सांवरा आता है,
जब पड़ती है दरकार,
सांवरा आता है।।
जब होती करुण पुकार,
सांवरा आता है,
जब पड़ती है दरकार,
सांवरा आता है,
आता है वो आता है,
आता है वो आता है,
जब होती करुंण पुकार,
सांवरा आता है।।