Bhajan Name- Janam Diwas Hai Apka Manne Ko bhajan Lyrics ( जनम दिवस है आपका मनाने को भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Tinku Soni
Bhajan Singer -Tinku Soni
Music Lable-
जनम दिवस है आपका
मनाने को
हम सब हैं व्याकुल बड़े हुए।।
तर्ज – जनम जनम का साथ है।
इस दिन की खातिर हमने,
ख्वाब बड़े ही सजाये हैं,
प्यार भरा दिल लेकर के,
दर पे तुम्हारे आये हैं,
जन्मदिवस है आपका,
मनाने को,
हम सब हैं व्याकुल बड़े हुए।।
माखन मिश्री मेवे का,
हमने केक बनाया है,
आकर इसको चख लेना,
प्रभु भाव भी इसमें मिलाया है,
जन्मदिवस है आपका,
मनाने को,
हम सब हैं व्याकुल बड़े हुए।।
सुन्दर सुन्दर मनमोहक,
द्वार बड़ा ही सजाया है,
आज तुम्हारे भगतों ने,
बड़े चाव से तुम्हे बुलाया है,
जन्मदिवस है आपका,
मनाने को,
हम सब हैं व्याकुल बड़े हुए।।
जनम दिवस है आपका,
मनाने को,
हम सब हैं व्याकुल बड़े हुए।।
https://youtu.be/VFPf5i42nn0
इसे भी पढे और सुने-