Bhajan Name- Khatu Aane Ko Mann Bada Tarse bhajan Lyrics ( खाटू आने को मन बड़ा तरसे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Tinka Soni
Music Lable-
अब तो बुला लो एक बार
खाटू आने को मन बड़ा तरसे।।
तर्ज – तुझको पुकारे मेरा प्यार।
है कितनी तड़प मिलने को,
तुम्हारी तुम्हे कैसे बताऊँ,
तुमको मिले बिन अब तो,
कन्हैया मैं तो रह नहीं पाऊं,
दर्शन को नैना बेक़रार,
दर्शन को नैना बेक़रार,
खाटू आने को मन बड़ा तरसे,
अब तो बुला लों एक बार।।
हारे हुओं का एक सहारा,
बाबा श्याम हमारा,
बाल भी बांका होवे ना उसका,
जिसको तुमने संवारा,
विनती सुनो ना सरकार,
विनती सुनो न सरकार,
खाटू आने को मन बड़ा तरसे,
अब तो बुला लों एक बार।।
कैसे कटे दिन कैसे,
गुज़ारी मैंने रातें वो काली,
तुम ही भरोगे लाऊंगा बाबा,
मेरी झोली है खाली,
तुमपे तो पूरा एतबार,
तुमपे तो पूरा एतबार,
खाटू आने को मन बड़ा तरसे,
अब तो बुला लों एक बार।।
अब तो बुला लो एक बार,
खाटू आने को मन बड़ा तरसे।।
https://youtu.be/k_ctqqExDgg