Bhajan Name- Khatu Ki Galiyon Mei Lyrics ( खाटू की गलियों में भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Vinod Agarwal (Harsh Ji)
Bhajan Singer – Saurabh Madhukar & Keshav Madhukar
Music Lable- Sur Saurabh Industries.
तुझे हंसता मिलेगा मेरा श्याम,
खाटू की गलियों में,
जाओ जाके पुकारो जरा नाम,
खाटू की गलियो में,
आजा आजा श्याम मिलेगा,
खाटू आजा श्याम मिलेगा ।।
तर्ज – राधे राधे रटूँगा आठों याम।
हारे का दुनिया में भक्तों,
यही एक सहारा,
उसका साथ निभाया जिसने,
मन से श्याम पुकारा,
दुःख हरता मिलेगा मेरा श्याम,
खाटू की गलियो में,
आजा आजा श्याम मिलेगा,
खाटू आजा श्याम मिलेगा ।।
बच्चा बुढा नर और नारी,
हर कोई श्याम दीवाना,
खाटू के कण कण में प्यारे,
श्याम का है ठिकाना,
वहाँ रमता मिलेगा मेरा श्याम,
खाटू की गलियो में,
आजा आजा श्याम मिलेगा,
खाटू आजा श्याम मिलेगा ।।
फागुण के मेले में आते,
लाखों लाख दीवाने,
हाथों में निशान वो लेकर,
मंदिर शिखर चढ़ाने,
संग चलता मिलेगा मेरा श्याम,
खाटू की गलियो में,
आजा आजा श्याम मिलेगा,
खाटू आजा श्याम मिलेगा ।।
ग्यारस को खाटू में सारे,
सेवक रात जगाते,
‘हर्ष’ कहे मस्ती में सारे,
अमृत रस बरसाते,
नाचे भक्तों के संग मेरा श्याम,
खाटू की गलियो में,
आजा आजा श्याम मिलेगा,
खाटू आजा श्याम मिलेगा ।।
तुझे हंसता मिलेगा मेरा श्याम,
खाटू की गलियों में,
जाओ जाके पुकारो जरा नाम,
खाटू की गलियो में,
आजा आजा श्याम मिलेगा,
खाटू आजा श्याम मिलेगा ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-