खुल गये सारे ताले वाह क्या बात हो गयी भजन लिरिक्स

Bhajan Name- Khul Gaye Saare Taale Wah Kya baat Ho Gayi Bhajan Lyrics ( खुल गये सारे ताले वाह क्या बात हो गयी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Lakhbir Singh Lakha
Bhajan Singer – Lakhbir Singh Lakha
Music Lable-

खुल गये सारे ताले वाह क्या बात हो गयी,
जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी ॥

तर्ज – छुप गये सारे नजारे ॥

श्लोक-कभी नरसिंह बनकर,
पेट हिरणाकुश का वो फाड़े,
कभी अवतार लेकर,
राम का रावण को सँहारे,
कभी श्री श्याम बन करके,
पटक कर कंस को मारे,
दसों गुरुओं का ले अवतार,
वो ही हर रुप थे धारें,
धरम का लोप होकर जब,
पापमय संसार होता है,
दुखी और दीन निर्बल का,
जब हाहाकार होता है,
प्रभु के भक्तो पर जब,
घोर अत्याचार होता है,
तभी संसार मे भगवान का,
अवतार होता है ॥

खुल गये सारे ताले वाह क्या बात हो गयी,
जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी,
था घनघोर अँधेरा कैसी रात हो गयी,
जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी ॥

था बँदिखाना जनम लिये कान्हा,
द्वापर का ज़माना पुराना,
ताले लगाना पहरे बिठाना,
वो कंस का जुलम ढाना,
उस रात का द्रश्य भयंकर था,
उस कंस को मरने का डर था,
बादल छाये उमडाये बरसात हो गयी,
जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी ॥

खुल गये ताले सोये थे रखवाले,
थे हाथो मे बर्छीया भाले,
दील के वो काले पड़े थे पाले,
वो काल के हवाले होने वाले,
वासुदेव ने श्याम को उठाया था,
टोकरी मे श्री श्याम को लिटाया था,
गोकुल धाये हर्शाये केसी बात हो गई,
जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी ॥

घटायें थी काली अजब मतवाली,
और टोकरे मे मोहन मुरारी,
सहस बनधारी करे रख्वारि,
तो जमुना ने बात विचारि,
श्याम आये है भक्तो के हितकारी,
इनके चरणों मे हो जाऊँ बलिहारी,
जाऊँ वारी हमारी मुलाकात हो गई,
जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी ॥

छवि नटवर की वो परमेश्वर की,
वो ईश्वर विश्वम्भर की,
ना बात बीदर की ना जमुना के सर की,
देख के झांकी गिरधर की,
वासुदेव डगर ली नंद घर की,
भक्तो ने कथा कही सांवल की,
सफल तंवर की कलम दवात हो गई,
जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी ॥

खुल गये सारे ताले वाह क्या बात हो गयी,
जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी,
था घनघोर अँधेरा कैसी रात हो गयी,
जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी ॥

इसे भी पढे और सुने- 

संजय मित्तल जी के सभी भावपूर्ण भजन के लीरिक्स 
श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स श्याम नज़रें देख लो अब खोल के भजन लीरिक्स श्याम बाबा के समस्त भजन लीरिक्स 
दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स आनो पड़सी सेठ सांवरा भगता की अरदास है भजन लीरिक्स श्री कृष्ण भजन लीरिक्स 
नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स दुनिया चलती पेरो पर मै श्याम भरोसे चलता हु भजन लीरिक्स श्री राधा रानी भजन लीरिक्स
महरबानी आपकी भजन लीरिक्स श्याम भरोसे हो जा प्यारे भजन लीरिक्स ( खाटू श्याम भजन ) माता रानी / राणी सती दादी भजन लीरिक्स 
रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स हमको भी दे सहारा ओ हारे के सहारे भजन लीरिक्स राम भजन लीरिक्स
रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0 कर लिया जिसने भरोसा भजन लीरिक्स ( खाटू श्याम भजन ) शिव भजन लीरिक्स
प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स खाटू बुला रहा है किरपा नहीं तो क्या है भजन लीरिक्स हनुमान भजन लीरिक्स
हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स तू पहली आस मेरी पहला विश्वास है तू भजन लीरिक्स विनोद अग्रवाल भजन लीरिक्स
जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स बाहें पकड़ ले बाबा भजन लीरिक्स कन्हैया मित्तल भजन लीरिक्स
ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स बाबा का लेके नाम करोगे कोई काम भजन लीरिक्स राज परीक भजन लीरिक्स
लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स धीरज बांध के अर्ज लगा ले भजन लीरिक्स शुभम रूपम भजन लीरिक्स
कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स तेरे द्वार खड़ा मैं हार गया हूँ मेरे श्याम भजन लीरिक्स शीतल पाण्डेय भजन लीरिक्स
जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स उमा लहरी भजन लीरिक्स
दो पल भजन लीरिक्स मेरा श्याम है भजन लीरिक्स कलयुग की सच्ची और अद्भुत कहानिया 

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

Exit mobile version