Bhajan Name- Kyu Ruthe Sabse Mere Shyam bhajan Lyrics ( क्यों रूठे सबसे मेरे श्याम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Deepak Ram
Music Lable-
क्यों रूठे सबसे मेरे श्याम
हमें मंदिर बुलाए ना,
मेरा मन प्यासा रह जाए,
जो दर्शन तेरे पाए ना,
क्यूँ रूठे सबसे मेरे श्याम,
हमें मंदिर बुलाए ना।।
तर्ज – ना झटको झुल्फ से।
बढ़ा जो पाप का घेरा,
तो तूने सबसे मुंह फेरा,
प्रभु भक्ति को भुला जग,
तो बरपा अब कहर तेरा,
तो बरपा अब कहर तेरा,
घडी ऐसी है संकट की,
करीब अपने भी आए ना,
क्यूँ रूठे सबसे मेरे श्याम,
हमें मंदिर बुलाए ना।।
हम बालक तेरे है नादान,
ना तुझसा जग में कोई महान,
करो ना माफ़ कहता है,
अब रो रो कर ये सारा जहान,
अब रो रो कर ये सारा जहान,
शरण ले लो हमें बाबा,
सही दुरी अब जाए ना,
क्यूँ रूठे सबसे मेरे श्याम,
हमें मंदिर बुलाए ना।।
क्यों रूठे सबसे मेरे श्याम,
हमें मंदिर बुलाए ना,
मेरा मन प्यासा रह जाए,
जो दर्शन तेरे पाए ना,
क्यूँ रूठे सबसे मेरे श्याम,
हमें मंदिर बुलाए ना।।