Bhajan Name- Latri Lag Jayegi Kismat Khul Jayegi bhajan Lyrics ( लॉटरी लग जाएगी किस्मत खुल जाएगी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sudarshan Kumar
Bhajan Singer – Ambrish Kumar
Music Lable-
लॉटरी लग जाएगी
किस्मत खुल जाएगी
करो मन से मंगलपाठ,
तो दुनिया बदल जाएगी।।
तर्ज – झाड़ो दे दे श्याम।
जैसे भागवत जी के अंदर,
खुद बैठे हैं कन्हैया,
वैसे ही मंगल के अंदर,
बैठी है मेरी मैया,
प्रार्थना रंग लाएगी,
तेरे भी घर आएगी,
करो मन से मंगल पाठ,
तो दुनिया बदल जाएगी।।
वार तिथि मुहूर्त मत देखो,
जब भी समय हो गालो,
मंगल ही गंगा यमुना है,
माथे इसे लगा लो,
शनि राहु केतू,
ये दूर भगाएगी,
करो मन से मंगल पाठ,
तो दुनिया बदल जाएगी।।
मंगल पढ़ने में हमसे,
शायद गलती हो जाये,
या कामकाज के कारण कोई,
भूल चूक हो जाये,
अम्बरीष जयकार लगा,
गलतियां भुलायेगी,
करो मन से मंगल पाठ,
तो दुनिया बदल जाएगी।।
लॉटरी लग जाएगी,
किस्मत खुल जाएगी,
करो मन से मंगलपाठ,
तो दुनिया बदल जाएगी।।
इसे भी पढे और सुने-