Bhajan Name- Maiya Ri Maiya Ek Khilona Lyrics ( मैया री मैया एक खिलौना छोटा सा दिलवा दे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Shyam Sundar Sharma
Bhajan Singer – Rahul Sharma
Music Lable- Yuki
मैया री मैया एक खिलौना,
छोटा सा दिलवा दे,
चाबी भरकर जब छोडूं तो,
एक ही रटन लगा दे,
बोले श्याम श्याम श्याम,
बोले श्याम श्याम श्याम,
सुन मैया सुन मैया,
मुझे एक खिलौना दिलवा दे,
बोले श्याम श्याम श्याम,
बोले श्याम श्याम श्याम ।।
तर्ज – माई नी माई मुंडेर पे।
ना मैं चाहूं हाथी घोड़ा,
ना कोई बाजे वाला,
मुझको तो बस आज दिला दे,
मोहन मुरली वाला,
बटन दबाते ही वह झट से,
मुरली मधुर बजा दे,
चाबी भरकर जब छोडूं तो,
एक ही रटन लगा दे,
बोले श्याम श्याम श्याम,
बोले श्याम श्याम श्याम ।।
मोर मुकुट हो प्यारा प्यारा,
मेरे मन बस जाए,
जो मुरली की धुन सुन ले वह,
मस्ती में खो जाए,
पग में पायल छम छम बाजे,
सबको नाच नचा दे,
चाबी भरकर जब छोडूं तो,
एक ही रटन लगा दे,
बोले श्याम श्याम श्याम,
बोले श्याम श्याम श्याम ।।
श्याम सुंदर मुरली वाले को,
अपना आज बना लूँ,
‘मातृदत्त’ यदि मिले खिलौना,
सोया भाग्य जगा लूँ,
देर करो मत अब मेरी मैया,
जल्दी से दिलवा दे,
चाबी भरकर जब छोडूं तो,
एक ही रटन लगा दे,
बोले श्याम श्याम श्याम,
बोले श्याम श्याम श्याम ।।
मैया री मैया एक खिलौना,
छोटा सा दिलवा दे,
चाबी भरकर जब छोडूं तो,
एक ही रटन लगा दे,
बोले श्याम श्याम श्याम,
बोले श्याम श्याम श्याम,
सुन मैया सुन मैया,
मुझे एक खिलौना दिलवा दे,
बोले श्याम श्याम श्याम,
बोले श्याम श्याम श्याम ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-