Bhajan Name- Mela Aaya Hai Shyam Ka Mela Aaya Hai Bhajan ( मेला आया है श्याम का मेला आया है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – : Preeti Shukla
Bhajan Singer – : Preeti Shukla
Music Lable- Saanwariya
मेला आया है श्याम का,
मेला आया है,
चलो भक्तों खाटू धाम,
श्याम का मेला आया है,
चलो भक्तो खाटू धाम
श्याम का मेला आया है।।
तर्ज – वृन्दावन जाउंगी सखी।
इंतजार था सबको जिसका,
वो दिन आ गया,
बाबा को तो फागुन का,
ये महीना भा गया,
आने में लग गए साल,
श्याम का मेला आया है,
चलो भक्तो खाटू धाम
श्याम का मेला आया है।।
बैठ के क्या तुम सोच रहे,
खाटू की टिकट कटा लो,
परिवार को संग ले जाने,
का मन तुम बना लो,
वहां उड़ेंगे रंग गुलाल,
श्याम का मेला आया है,
चलो भक्तो खाटू धाम
श्याम का मेला आया है।।
इस मेले में जो भी जाए,
भूल कभी ना पाए,
जो ना मिला इस पूरे जग में,
यहीं पे सब मिल जाए,
ऐसा करता है ये कमाल,
श्याम का मेला आया है,
चलो भक्तो खाटू धाम
श्याम का मेला आया है।।
मेला आया है श्याम का,
मेला आया है,
चलो भक्तों खाटू धाम,
श्याम का मेला आया है,
चलो भक्तो खाटू धाम
श्याम का मेला आया है।।
इसे भी पढे और सुने-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स