Bhajan Name- Mera Shyam Tu Akela Lakho Tere Diwane bhajan Lyrics ( मेरा श्याम तू अकेला लाखों तेरे दीवाने भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Sanjay Soni
Music Label-
मेरा श्याम तू अकेला
लाखों तेरे दीवाने
जीवन में तू ही भरता,
खुशियों के बहाने,
मेरा श्याम तु अकेला,
लाखों तेरे दीवाने।।
तर्ज – मुझे इश्क़ है तुझी से।
रोने ना देता मुझको,
जब भी पुकारा तुझको,
दरबार में बुलाके,
खुशियां लुटाता मुझको,
देता है मुझको जब भी,
भर भर के ये खजाने,
जीवन में तू ही भरता,
खुशियों के बहाने,
मेरा श्याम तु अकेला,
लाखों तेरे दीवाने।।
दर्शन करे जो तेरा,
उसको मिले सहारा,
पापी भी बोले सबसे,
ऐ श्याम तू हमारा,
किरपा तेरी ना समझी,
कैसे करे फ़साने,
जीवन में तू ही भरता,
खुशियों के बहाने,
मेरा श्याम तु अकेला,
लाखों तेरे दीवाने।।
ना राह मेरी छोटी,
बस आस एक तेरी,
होने ना देना बाबा,
तुझसे अलग ये दुरी,
कहे ‘मोनू’ ये तुझी से,
लाखों तेरे दीवाने,
जीवन में तू ही भरता,
खुशियों के बहाने,
मेरा श्याम तु अकेला,
लाखों तेरे दीवाने।।
मेरा श्याम तू अकेला,
लाखों तेरे दीवाने,
जीवन में तू ही भरता,
खुशियों के बहाने,
मेरा श्याम तु अकेला,
लाखों तेरे दीवाने।।
इसे भी पढे और सुने-