Bhajan Name-Najar Ke Samne Khada Hu Shyam Bhajan Lyrics ( नजर के सामने खड़ा हूँ श्याम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Kanhiya Mittal Ji
Bhajan Singer -Kanhiya Mittal Ji
Music Label-
नजर के सामने खड़ा हूँ श्याम,
देख लो ना जरा मुझे श्याम,
नजर के सामने खड़ा हूं श्याम,
नजर के सामने खड़ा हूं श्याम।।
तर्ज – नजर के सामने।
हालत मेरी सांवरियां,
तुम से नहीं छिपी है,
पर तेरी किरपा बाबा,
अब तक नहीं दिखी है,
मर ना जाऊँ कही,
कर दे सबकुछ सही,
नजर के सामने खड़ा हूं श्याम,
नजर के सामने खड़ा हूं श्याम।।
सोचा मेरा काम बनेगा,
तब आऊंगा खाटू,
रोते रोते नहीं मैं बस,
हँसता आऊंगा खाटू,
आ गया सांवरे,
देख ले घाव रे,
नजर के सामने खड़ा हूं श्याम,
नजर के सामने खड़ा हूं श्याम।।
सुन के आया सांवरिया,
एक यही जयकारा,
हारे का सहारा है,
बाबा श्याम हमारा,
मैं हूँ तेरा कन्हैया,
तू है मेरा कन्हैया,
नजर के सामने खड़ा हूं श्याम,
नजर के सामने खड़ा हूं श्याम।।
नजर के सामने खड़ा हूँ श्याम,
देख लो ना जरा मुझे श्याम,
नजर के सामने खड़ा हूं श्याम,
नजर के सामने खड़ा हूं श्याम।।