Bhajan Name- Rangila Mausam Chaai Bahar bhajan Lyrics ( रंगीला मौसम छाई बहार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Toshi Kaur
Music Lable-
रंगीला मौसम छाई बहार
था सबको जिस पल का इंतज़ार,
फागण मेला आया है,
उड़े रंग गुलाल,
मस्त नज़ारा छाया है,
उड़े रंग गुलाल।।
तर्ज – आने से उसके आए।
खेलने को होली,
श्याम के प्रेमी खाटू में आते,
आके खाटू नगरी,
यहाँ खूब धमाल मचाते,
रंग चढ़े मस्ती बढे,
सबने मौज उड़ाया है,
उड़े रंग गुलाल,
मस्त नज़ारा छाया है,
उड़े रंग गुलाल।।
जिसको देखो उसपे,
है चढ़ी एक अजब खुमारी,
सबके सब मगन है,
श्याम में भूलकर दुनियादारी,
पिचकारी रंग भरी,
इतर छिडकया है,
उड़े रंग गुलाल,
मस्त नज़ारा छाया है,
उड़े रंग गुलाल।।
चल रही है पैदल,
टोलियां श्याम बाबा के द्वारे,
श्याम ध्वजा हाथों में,
‘कुंदन’ लगते है लहराते प्यारे,
भजनो से भक्तों ने,
रंग जमाया है,
उड़े रंग गुलाल,
मस्त नज़ारा छाया है,
उड़े रंग गुलाल।।
रंगीला मौसम छाई बहार,
था सबको जिस पल का इंतज़ार,
फागण मेला आया है,
उड़े रंग गुलाल,
मस्त नज़ारा छाया है,
उड़े रंग गुलाल।।
https://youtu.be/a2HgaSsIDtQ