Bhajan Name- Saware Sa Koun Bhajan Lyrics ( साँवरे सा कौन भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Shyam Saajan
Bhajan Singer – Supriya Sharam
Music Lable-
साँवरे सा कौन
सांवरे सा कौन,
कोई मुझको बताओ तो सही,
क्यूँ हो सारे मौन,
सांवरे सा कौन।।
तर्ज – वादा ना तोड़।
कोई नहीं है मेरे,
साँवरे सा दानी,
कथा शीश दान वाली,
दुनियाँ ने मानी,
जय जयकार बुलाओ तो सही,
सांवरे सा कौन।।
मेरा श्याम बाबा करता,
नीले की सवारी,
खाटू नगरिया लागे,
भगतों को प्यारी,
दर्शन करने को जाओ तो सही,
सांवरे सा कौन।।
साथी बनालो अपना,
काली कमली वाला,
यही है वो खोलता जो,
किस्मत का ताला,
‘श्याम’ हाले दिल सुनाओ तो सही,
सांवरे सा कौन।।
साँवरे सा कौन,
सांवरे सा कौन,
कोई मुझको बताओ तो सही,
क्यूँ हो सारे मौन,
सांवरे सा कौन।।