Bhajan Name- Shyam Darshan To De Do Bhajan ( श्याम दर्शन तो दे दो भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – : Mangat nanda Birjmohan
Bhajan Singer – : Mangat nanda Birjmohan
Music Lable- BM Bhagati Mayain
पर्दे के पीछे छुपकर बैठा,
मंद मंद मुस्काए,
श्याम दर्शन तो दे दो,
माना के तेरा रूप सुहाना,
क्यों इतना इतराए,
श्याम दर्शन तो दे दों ।।
तर्ज – मिलो ना तुम तो।
दीवाने बाबा श्याम के,
लेकर आए है निशान जी,
ओ जी श्याम जी,
दर्शन को अखियां प्यासी,
दर्शन देकर करो निहाल जी,
ओ जी श्याम जी,
एडी उठा उठा कर रहे तेरा दर्श,
श्याम दर्शन तो दे दों ।।
पर्दा हटा जो तेरा,
देखि ऐसी प्यारी सूरत जी,
ओ जी श्याम जी,
अंखियों से आंसू छलके,
मोहिनी ऐसी प्यारी मूरत जी,
ओ जी श्याम जी,
सुध बुध खो बैठे है हम तो,
हुआ जो तेरा दर्श,
श्याम दर्शन तो दे दों ।।
नजर उतारू कैसे,
इतना बता दो मेरे श्याम जी,
ओ जी श्याम जी,
काजल डिबिया लेकर करना,
इतना मेरा काम जी,
ओ जी श्याम जी,
काला टीका लगाके मुख पे,
देना सबको दर्श,
श्याम दर्शन तो दे दों ।।
‘मंगत’ दीवाना तेरा,
‘बृजमोहन’ भी आया साथ जी,
ओ जी श्याम जी,
तुमको करूं क्या अर्पण,
आए हम तो खाली हाथ जी,
ओ जी श्याम जी,
तू है दयालु तू है कृपालु,
हम बालक अनजान,
श्याम दर्शन तो दे दों ।।
पर्दे के पीछे छुपकर बैठा,
मंद मंद मुस्काए,
श्याम दर्शन तो देदो,
माना के तेरा रूप सुहाना,
क्यों इतना इतराए,
श्याम दर्शन तो दे दों ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स