Bhajan Name- Shyam Hamara Palanhara Jhat Daura Aayega bhajan Lyrics ( श्याम हमारा पालनहारा झट दौड़ा आएगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – jatin Chhabra
Music Lable-
श्याम हमारा पालनहारा
झट दौड़ा आएगा
भीड़ पड़े जो हम भक्तों पर,
मोरछड़ी लाएगा,
श्याम हमारा पालन हारा,
झट दौड़ा आएगा।।
तर्ज – कौन सुनेगा किसको सुनाए।
श्याम नाम की महिमा भारी,
जाने दुनिया सारी है,
खाटू में सज धज के बैठा,
बाबा लखदातारी है,
एक बार जो इन्हे निहारे,
उसका ही हो जायेगा,
श्याम हमारा पालन हारा,
झट दौड़ा आएगा।।
देख भरोसा करके प्यारे,
श्याम के दरबार पर,
जो चाहेगा मिल जाएगा,
एक बार तू प्यार कर,
एक कदम तू आगे बढ़ा ले,
बाकी वो आ जायेगा,
श्याम हमारा पालन हारा,
झट दौड़ा आएगा।।
खाटू वाला श्याम हमारा,
सच्चा न्याय चुकाता है,
जिसका सच्चा भाव यहाँ पर,
उसको ये अपनाता है,
‘भानु’ भी जो दर का हुआ तो,
जीवन संवर जाएगा,
श्याम हमारा पालन हारा,
झट दौड़ा आएगा।।
श्याम हमारा पालनहारा,
झट दौड़ा आएगा,
भीड़ पड़े जो हम भक्तों पर,
मोरछड़ी लाएगा,
श्याम हमारा पालन हारा,
झट दौड़ा आएगा।।
इसे भी पढे और सुने-