Bhajan Name- Shyam Ki Pooja Karte Ho To Bhajan Lyrics ( श्याम की पूजा करते हो तो भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Manish Raj Khandal
Music Lable-
श्याम की पूजा करते हो तो
अहम कभी ना करना,
मेरा बाबा रूठ जाता है,
मेरा बाबा रूठ जाता है,
बाबा का दरबार हैं साँचा,
वहम कभी ना करना,
मेरा बाबा रूठ जाता है,
मेरा बाबा रूठ जाता है।।
तर्ज – मिलने की तुम कोशिश।
सांवरिया की अजब कहानी,
दीनो में बसते है,
जो अभिमान है करता उस पर,
बाबा जी हँसते है,
प्रेम ही पूजा सांवरिया की,
झूठा प्रेम ना करना,
मेरा बाबा रूठ जाता है,
मेरा बाबा रूठ जाता है।।
दिल जो दुखाया किसी का तुमने,
चोंट श्याम को लगती,
रूठ जाए जो बाबा तो,
मिट जाए तुम्हारी हस्ती,
झूठी हस्ती के मद में तुम,
दिल ना किसी का दुखाना,
मेरा बाबा रूठ जाता है,
मेरा बाबा रूठ जाता है।।
श्याम की माला फेरो चाहे,
श्याम कभी ना मिलते,
जिस माला में प्रेम ना हो,
वहां श्याम कभी ना बसते,
कहे ‘कुमार’ झूठी माला के,
चक्कर में ना फंसना,
मेरा बाबा रूठ जाता है,
मेरा बाबा रूठ जाता है।।
श्याम की पूजा करते हो तो,
अहम कभी ना करना,
मेरा बाबा रूठ जाता है,
मेरा बाबा रूठ जाता है,
बाबा का दरबार हैं साँचा,
वहम कभी ना करना,
मेरा बाबा रूठ जाता है,
मेरा बाबा रूठ जाता है।।