Bhajan Name- Tera Gungan Saware Jivan Bhar Gayege bhajan Lyrics ( तेरा गुणगान सांवरे जीवन भर गायेंगे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Rajni Rajasthani
Music Lable-
तेरा गुणगान सांवरे
जीवन भर गायेंगे,
जीवन भर गायेंगे,
दिल को ये आस है,
जब तलक सांस है,
तेरे दर आयेंगे,
तेरे दर आयेंगे,
तेरा गुणगान सांवरे,
जीवन भर गायेंगे,
जीवन भर गायेंगे,
जय श्री श्याम,
जय जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम,
जय जय श्री श्याम।।
कहता हूँ गर्व से,
सारे संसार से,
मेरा जीवन चले,
तेरे दरबार से,
मेरे हलात पे,
नजरें बरकत हुई,
पूरी हर एक मेरी,
देखो हसरत हुई,
इस कृपादान को,
तेरे अहसान को,
भूल नहीं पायेंगे,
भुल नहीं पायेंगे,
तेरा गुणगान साँवरे,
जीवन भर गायेंगे,
जीवन भर गायेंगे।।
चाहे सुख हो या दुख,
ना शिकायत करूँ,
तेरी सेवा मिली,
और क्या चाहत करूँ,
तेरे काबिल नहीं,
फिर भी तेरा करम,
तुमने मुझको लिया,
श्याम अपनी शरण,
सच्चा यार आप सा,
दातार आप सा,
और कहाँ पायेंगे,
और कहाँ पायेंगे,
तेरा गुणगान साँवरे,
जीवन भर गायेंगे,
जीवन भर गायेंगे।।
तुमसे है हर खुशी,
तुम ही आधार हो,
तुम ही जलसा मेरा,
तीज त्योंहार हो,
हर जनम मैं प्रभु,
ऐसी हो जिंदगी,
‘सोनू’ करता रहे,
बस तेरी बंदगी,
आपकी है कसम,
साँवरे हर जनम,
तुमको ही चाहेंगे,
तुमको ही चाहेंगे,
तेरा गुणगान साँवरे,
जीवन भर गायेंगे,
जीवन भर गायेंगे।।
तेरा गुणगान सांवरे,
जीवन भर गायेंगे,
जीवन भर गायेंगे,
दिल को ये आस है,
जब तलक सांस है,
तेरे दर आयेंगे,
तेरे दर आयेंगे,
तेरा गुणगान सांवरे,
जीवन भर गायेंगे,
जीवन भर गायेंगे,
जय श्री श्याम,
जय जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम,
जय जय श्री श्याम।।