Bhajan Name- TERA HOON TERA HI RAHUNGA Lyric ( तेरा हूँ मैं तेरा ही रहूंगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – DILIP AGARWAL
Bhajan Singer – ABHIJET SAXENA
Music Lable- SCI
कान्हा रे मेरा सांवरा,
तेरा हूँ,
तेरा हूँ मैं तेरा ही रहूंगा,
दिल में नाम तुम्हारा है,
ओ कान्हा कान्हा कान्हा कान्हा ।।
तर्ज – आजा रे ओ मेरे दिलबर।
प्रेम का धागा तुम संग बांधा,
तुमने साथ निभाया है,
आकर मुझको गले लगाया,
जब भी मन घबराया है,
तेरा हूं,
तेरा हूं मैं तेरा ही रहूंगा,
दिल में नाम तुम्हारा है,
ओ कान्हा कान्हा कान्हा कान्हा ।।
आज अगर मैं खुश हूँ कान्हा,
यह एहसान तुम्हारा है,
पकड़ा हुआ है हाथ ये मेरा,
इसमें प्यार तुम्हारा है,
तेरा हूं मैं तेरा ही रहूंगा,
दिल में नाम तुम्हारा है,
ओ कान्हा कान्हा कान्हा कान्हा ।।
तू ही नैया तू ही मांझी,
तू पतवार किनारा है,
तूफां हो या हो या आंधी,
आके तुमने संभाला है,
तेरा हूं मैं तेरा ही रहूंगा,
दिल में नाम तुम्हारा है,
ओ कान्हा कान्हा कान्हा कान्हा ।।
बांह पकड़ कर रखना कान्हा,
दूर नहीं खुद से करना,
अपने ही चरणों में रखना ‘दिलीप’ को,
अर्ज़ यही तुमसे करना,
तेरा हूं मैं तेरा ही रहूंगा,
दिल में नाम तुम्हारा है,
ओ कान्हा कान्हा कान्हा कान्हा ।।
कान्हा रे मेरा सांवरा,
तेरा हूँ,
तेरा हूँ मैं तेरा ही रहूंगा,
दिल में नाम तुम्हारा है,
ओ कान्हा कान्हा कान्हा कान्हा ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-