Bhajan Name- Tera Maa Pyar Mil Jaye bhajan Lyrics ( तेरा माँ प्यार मिल जाए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Ashok Shauq
Bhajan Singer -Ashok Shauq
Music Lable-
तेरा माँ प्यार मिल जाए
जिन्हे इक बार जीवन में,
वो बंदे हो नहीं सकते,
कभी लाचार जीवन में।।
तर्ज – जगत के रंग।
नहीं होती जिन्हें आदत,
गिले शिकवे सुनाने की,
बिना मांगे ही मिलती है,
उन्हें हर शय जमाने की,
के सपने हो गए उनके,
के सपने हो गए उनके,
सभी साकार जीवन में,
तेरा मां प्यार मिल जाये,
जिन्हे एक बार जीवन में,
वो बंदे हो नहीं सकते,
कभी लाचार जीवन में।।
मुसीबत आ नहीं सकती,
जहां गुणगान तेरा है,
वो घर जन्नत से बढ़िया है,
जहां तेरा बसेरा है,
मगर लाजिम है आ जाए,
मगर लाजिम है आ जाए,
तेरा ऐतबार जीवन में,
तेरा मां प्यार मिल जाये,
जिन्हे एक बार जीवन में,
वो बंदे हो नहीं सकते,
कभी लाचार जीवन में।।
सबर संतोष मिलता है,
तुम्हारे पास आने से,
खजाने भर दिए तुमने,
जरा मुस्कुराने से,
जिन्हें भी ‘शौक’ मिल जाए,
जिन्हें भी ‘शौक’ मिल जाए,
तेरा आधार जीवन में,
तेरा मां प्यार मिल जाये,
जिन्हे एक बार जीवन में,
वो बंदे हो नहीं सकते,
कभी लाचार जीवन में।।
तेरा माँ प्यार मिल जाए,
जिन्हे इक बार जीवन में,
वो बंदे हो नहीं सकते,
कभी लाचार जीवन में।।