Bhajan Name- Tere Naam Anek Tu Ek He Hai Bhajan Lyrics ( तेरे नाम अनेक तू एक ही है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Kriahna Chandra Thakur Ji Maharaj
Bhajan Singer – Kriahna Chandra Thakur Ji Maharaj
Music Lable-
हर देश में तू,
हर भेष में तू,
तेरे नाम अनेक,
तू एक ही है,
तेरी रंग भूमि,
यह विश्व धरा,
सब खेल में,
तू हर मेल तू,
हर देश में तू,
हर भेष में तू,
तेरे नाम अनेक,
तू एक ही है,
हर देश में तू,
सागर से उठा,
बादल बनके,
बादल से गिरा,
जल हो करके,
फिर नहर बना,
नदियाँ गहरी,
तेरे भिन्न प्रकार,
तू एक ही है,
हर देश में तू,
हर भेष में तू,
तेरे नाम अनेक,
तू एक ही है,
हर देश में तू,
चोटी अणु परमाणु बना,
सब जीव जगत का रूप लिया,
कहीं पर्वत वृक्ष,
विशाल बना,
सौन्दर्य तेरा सब ही है,
हर देश में तू,
हर भेष में तू,
तेरे नाम अनेक,
तू एक ही है,
हर देश में तू,