Bhajan Name- Tere Naam Ne Baba Kitno Ko Hai Tara bhajan Lyrics ( तेरे नाम ने बाबा कितनो को है तारा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Raja Agarwal
Bhajan Singer – Rahul Prajapati
Music Label-
तेरे नाम ने बाबा
कितनो को है तारा,
तेरी रहमत हो जिस पर,
चमका वो सितारा,
सांवरे देखो ना एक नज़र,
सांवरे चाहूँ मैं तेरी मेहर।।
तर्ज – तुमसे जुदा होकर।
तेरी किरपा के चर्चे,
जग से सुनता आया,
आया जो दर पे मैं,
विश्वास एक पाया,
महसूस किया मैंने,
तू हारे का सहारा,
तेरी रहमत हो जिस पर,
चमका वो सितारा,
सांवरे देखो ना एक नज़र,
सांवरे चाहूँ मैं तेरी मेहर।।
मैं चिंतन जब करता,
तेरा दर्शन पाता हूँ,
व्याकुल हो मन फिर भी,
खुद को समझाता हूँ,
ठोकर भले खाऊं,
पर मैं नहीं हारा,
तेरी रहमत हो जिस पर,
चमका वो सितारा,
सांवरे देखो ना एक नज़र,
सांवरे चाहूँ मैं तेरी मेहर।।
तूने मुझको तारा,
था मैं फिरता मारा,
तेरा नाम गाकर के,
चलता है गुजारा,
‘राजा’ कहता बाबा,
रहे साथ तुम्हारा,
तेरी रहमत हो जिस पर,
चमका वो सितारा,
सांवरे देखो ना एक नज़र,
सांवरे चाहूँ मैं तेरी मेहर।।
तेरे नाम ने बाबा,
कितनो को है तारा,
तेरी रहमत हो जिस पर,
चमका वो सितारा,
सांवरे देखो ना एक नज़र,
सांवरे चाहूँ मैं तेरी मेहर।।
इसे भी पढे और सुने-