Bhajan Name- Tu Kitna Acha Hai Tu Kitna Pyara Hai bhajan Lyrics ( तू कितना अच्छा है तू कितना प्यारा है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Mona (Shyam Deewani)
Music Label-
तू कितना अच्छा है
तू कितना प्यारा है
तू श्याम हमारा है,
ओ श्याम मेरे श्याम,
ओ श्याम मेरे श्याम,
ये जो दुनिया है,
जीवन है कांटो का,
तू फुलवारी है,
ओ श्याम मेरे श्याम,
ओ श्याम मेरे श्याम।।
तर्ज – तू कितनी अच्छी है।
अपना मैं दुःख सुख,
तुझको सुनाऊँ,
तू मुस्काया मैं मुस्काई,
ऐसी कृपा हुई,
मेरे हंसने पे मेरे रोने पे,
तू बलिहारी है,
ओ श्याम मेरे श्याम,
ओ श्याम मेरे श्याम।।
दृष्टि दया करे,
श्याम तेरी अखियाँ,
तेरे बिन कुछ और ना भाये,
तुझ संग करनी बतियाँ,
तू पालनहारा है तू श्याम प्यारा है,
तू जग से न्यारा है,
ओ श्याम मेरे श्याम,
ओ श्याम मेरे श्याम।।
श्याम प्रेमियों से,
प्यार है करते,
वो होते हैं किस्मत वाले,
जिन्हे श्याम का प्यार मिला है,
‘मोना’ कहती है तुझको चाहती है,
भजन तेरे गाती है,
ओ श्याम मेरे श्याम,
ओ श्याम मेरे श्याम।।
तू कितना अच्छा है,
तू कितना प्यारा है,
तू श्याम हमारा है,
ओ श्याम मेरे श्याम,
ओ श्याम मेरे श्याम,
ये जो दुनिया है,
जीवन है कांटो का,
तू फुलवारी है,
ओ श्याम मेरे श्याम,
ओ श्याम मेरे श्याम।।
इसे भी पढे और सुने-