Bhajan Name- Tumsi Na Koi Data Mujhsa Nahi Bhikari Bhajan ( तुमसी ना कोई दाता मुझसा नहीं भिखारी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Devi Chitralekhaji
Music Lable- Devi Chitralekhaji Bhajan
तुमसी ना कोई दाता मुझसा नहीं भिखारी,
दोनों की है पुरानी आदत अनोखी भारी,
तुमने दिया सदा से हमने हमेशा मांगा,
पर तेरे दर ना मांगा दर दर का बना भिखारी,
तुमसी ना कोई दाता मुझसा नहीं भिखारी,
दोनों की है पुरानी आदत अनोखी भारी,
मांगा हजारों दर पर ठोकर हजारों खाई,
मांगा हजारों दर पर ठोकर हजारों खाई,
मैं क्या बताऊ तुमको,
किस किस की खाई गारी,
तुमसी ना कोई दाता मुझसा नहीं भिखारी,
दोनों की है पुरानी आदत अनोखी भारी,
लाई है तेरे दर पर मुझको बड़ी ये किस्मत,
लाई है तेरे दर पर मुझको बड़ी ये किस्मत,
जाऊंगा अब ना उठकर सुनले सदा हमारी,
तुमसी ना कोई दाता मुझसा नहीं भिखारी,
दोनों की है पुरानी आदत अनोखी भारी,
तुमसी ना कोई दाता मुझसा नहीं भिखारी,
दोनों की है पुरानी आदत अनोखी भारी,
इसे भी पढे और सुने-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स