Bhajan Name- Wo Hata Rahe Hai Parda Bhajan Lyrics ( वो हटा रहे है परदा सरे आम चुपके चुपके भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Chitra Vichitra Ji
Bhajan Singer – Chitra Vichitra Ji
Music Lable- Saawariya
वो हटा रहे है परदा,
सरे आम चुपके चुपके,
में नजारा कर रहा हूँ,
सरे आम चुपके चुपके ।।
ये झुकी झुकी निगाहें,
ये हसी हसी इशारे,
मुझे दे रहे है शायद,
मुझे दे रहे है शायद,
वो पयाम चुपके चुपके,
वो हटा रहे हैं परदा,
सरे आम चुपके चुपके ।।
ना दिखाओ चलते चलते,
यूँ कदम कदम पे शोखी,
कोई क़त्ल हो रहा है,
कोई क़त्ल हो रहा है,
सरे आम चुपके चुपके,
वो हटा रहे हैं परदा,
सरे आम चुपके चुपके ।।
कभी शोख़िया दिखाना,
कभी उनका मुस्कुराना,
ये अदाएं कर ना डाले,
ये अदाएं कर ना डाले,
मेरा काम चुपके चुपके,
वो हटा रहे हैं परदा,
सरे आम चुपके चुपके ।।
ये जो हिचकिया मुसलसल,
मुझे आ रही है आलम,
कोई ले रहा है शायद,
कोई ले रहा है शायद,
मेरा नाम चुपके चुपके,
वो हटा रहे हैं परदा,
सरे आम चुपके चुपके ।।
वो हटा रहे है परदा,
सरे आम चुपके चुपके,
में नजारा कर रहा हूँ,
सरे आम चुपके चुपके ।।