आये है माँ के नवराते भजन लिरिक्स

Bhajan Name- Aaye Hai Maa Ke Navrate Bhajan Lyrics ( आये है माँ के नवराते भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Shyam Agarwal
Bhajan Singer -Saurabh Madhukar & Keshav Madhuka
Music Lable- Sur Sourav Industries

आये है माँ के नवराते
घर घर ज्योत जली मैया की,
घर घर ज्योत जली मैया की,
गली गली में जगराते,
आये है माँ के नौराते,
आये है माँ के नौराते।।

यही वो दिन धरती पे माँ आती,
यही वो दिन घर घर में माँ जाती,
लेती खबरिया उन भक्तो की,
लेती खबरिया उन भक्तो की,
जो मैया के गुण गाते,
आये है माँ के नौराते,
आये है माँ के नौराते।।

मैया जी संग अपने खजाना लाती,
मैया जी दिल खोल के खूब लुटाती,
भर देती है सबकी तिजोरी,
भर देती है सबकी तिजोरी,
गल्ले सबके भर जाते,
आये है माँ के नौराते,
आये है माँ के नौराते।।

यही वो दिन कन्या रूप बनाती,
यही वो दिन हलवा पूड़ी खाती,
बड़े नसीबों वाले है जो,
बड़े नसीबों वाले है जो,
कन्या पूजन करवाते,
आये है माँ के नौराते,
आये है माँ के नौराते।।

मैया जी नौ दिन का मेला रचाती,
की सारे भक्तो को अपना बनाती,
‘श्याम’ कहे जब होती विदाई,
भक्तो के दिल भर आते,
आये है माँ के नौराते,
आये है माँ के नौराते।।

आये है माँ के नवराते,
घर घर ज्योत जली मैया की,
घर घर ज्योत जली मैया की,
गली गली में जगराते,
आये है माँ के नौराते,
आये है माँ के नौराते।।

इसे भी पढे और सुने- 

  1. नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
  2. श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
  3. बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
  4. दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
  5. मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
  6. नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
  7. महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
  8. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
  9. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
  10. प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
  11. हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
  12. जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
  13. ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
  14. लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
  15. कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
  16. जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
  17. दो पल भजन लीरिक्स
  18. मेरा श्याम है भजन लीरिक्स

 

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

Exit mobile version