बाबा ओ बाबा तेरे सिवा नहीं कोई हमारा
तू ही मेरी मंजिल तू ही किनारा
मेरे तन में प्राण
लब पे मुस्कान
तेरी ही बदौलत बाबा
मेरी पहचान
तेरे दम से है गुजारा बाबा औं बाबा।
तुम्ही से रोशन है, हर नूर में ज्योति
तेरी कृपा से पत्थर
बन जाए मोती
अगर तेरी रहमत
मुझ पर नहीं होती
दुनिया में मेरे बाबा
हस्ती ना होती
बाबा ओं बाबा
तेरी कृपा का ही खेल है सारा
तुम्ही से रोशन है
हर नूर में ज्योति
तेरी कृपा से पत्थर
बन जाए मोती
अगर तेरी रहमत
मुझ पर नहीं होती
दुनिया में मेरे बाबा
हस्ती ना होती
बाबा ओं बाबा
तेरी कृपा का ही खेल है सारा
बाबा औं बाबा
तेरी कृपा का ही खेल है सारा
अंधेरों में भी मिल जाए
हमको उजारा
मेरे तन में प्राण
पे लब पे मुस्कान
तेरी ही बदौलत बाबा
मेरी पहचान
तेरे दम से है गुजारा
बाबा औं बाबा ।
समय की चोटों से
जब भी कोई हारा
तेरी शरण में उसको
मिला है सहारा
नसीबों से मिलता
बाबा तेरा द्वारा
तेरे प्रेमियों का तुने
जीवन संवारा
बाबा औं बाबा
सच्चे हृदय से, जिसने पुकारा
जब भी कोई हारा
तेरी शरण में उसको
मिला है सहारा
नसीबों से मिलता
बाबा तेरा द्वारा
तेरे प्रेमियों का तुने
जीवन संवारा
बाबा ओं बाबा
सच्चे हृदय से
जिसने पुकारा
संकट से तूने
उसको उबारा
मेरे तन में प्राण
पे लब पे मुस्कान
तेरी ही बदौलत बाबा
मेरी पहचान
तेरे दम से है गुजारा
बाबा ओं बाबा।
खुशी का हर एक पल
तुमसे ही पाया है
बेरंग सी जिंदगी को
तुने सजाया है
जमाने ने बाबा
दर दर घुमाया है
तूने दयालु मुझको
गले से लगाया है
बाबा ओं बाबा
‘सोनू’ कहे कोई
तुमसा ना प्यारा
प्रेमियों का प्रेमी तू
यारों का यारा
मेरे तन में प्राण
लब पे मुस्कान
तेरी ही बदौलत बाबा
मेरी पहचान
तेरे दम से है गुजारा
बाबा ओं बाबा।
BHAJAN SINGER-SANJAY MITTAL
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
1 thought on “बाबा ओ बाबा भजन लीरिक्स”