दोहा – श्याम की सच्ची,
आस है जिसको,
श्याम पे ही विश्वास,
सच्ची निष्ठा श्याम की जिसको,
श्याम करे ना निराश।
बाबा श्याम पे भरोसा
किए जा तू
जैसे राखे वो ख़ुशी से,
जिए जा तू,
मान ले पालनहारा,
वो है तेरा नहीं कुछ भी तू,
बाबा श्याम पे भरोंसा,
किए जा तू,
जैसे राखे वो ख़ुशी से,
जिए जा तू।।
तेरी नैया का खेवनहार है,
उसने हांथो में ले ली पतवार है,
हाय तूफानों से डरता क्यूँ,
जैसे राखे वो ख़ुशी से,
जिए जा तू,
बाबा श्याम पे भरोंसा,
किए जा तू,
जैसे राखे वो ख़ुशी से,
जिए जा तू।।
गिरिराज धरण कब रूप धरे,
इंद्र के कोप से तेरी रक्षा करे,
लीलाधारी की लीला देखे जा तू,
जैसे राखे वो ख़ुशी से,
जिए जा तू,
बाबा श्याम पे भरोंसा,
किए जा तू,
जैसे राखे वो ख़ुशी से,
जिए जा तू।।
है वो जिसका सहारा वो डूबा नहीं,
वो लड़ता गया कभी टुटा नहीं,
वो है हारे का सहारा मान ले तू,
जैसे राखे वो ख़ुशी से,
जिए जा तू,
बाबा श्याम पे भरोंसा,
किए जा तू,
जैसे राखे वो ख़ुशी से,
जिए जा तू।।
बाबा श्याम पे भरोंसा,
किए जा तू,
जैसे राखे वो ख़ुशी से,
जिए जा तू,
मान ले पालनहारा,
वो है तेरा नहीं कुछ भी तू,
बाबा श्याम पे भरोसा,
किए जा तू,
जैसे राखे वो ख़ुशी से,
जिए जा तू।।
Bhajan Singer – Sanjay Mittal ji
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स